मंगलवार, 10 नवंबर 2009

चर्चा सर्किट की

यूं ही बैठे बैठे विचार आया कि अगर मुन्ना भाई और सर्किट चिठ्ठा चर्चा करें तो कैसी लगेगी?

इन्ही दोंनो की भाषा और तर्ज पर मैंने ब्लाग चर्चा करने की सोची है और इसका नाम रखा गया है..ब्लाग चर्चा मुन्ना भाई की. इसका आईडीय़ा कुछ ऐसा है कि मुन्ना भाई अपनी सनक सनक में सर्किट से कुछ पूछता है और सर्किट बिल्कुल राम भक्त हनुमान की तरह उनको इलाज बताता है.

यानि कुल लुब्बेलुबाब यह है कि वो हर मर्ज की दवा ब्लाग रस की के ढक्कन पिला पिला कर करता है.

हमारा यह प्रयास आपका मनोरंजन सहित ब्लाग चर्चा करना है. आशा है आपको यह नवीन आईडिया अवश्य ही पसंद आयेगा.

सादर

महावीर बी. सेमलानी

4 टिप्पणियाँ:

Dr. Shreesh K. Pathak ने कहा…

इस शुभारम्भ के लिए व्यक्तिगत तौर पर आपको बधाई देता हूँ....आपकी सफलता के लिए आशान्वित हूँ...
munna bhai word verification to hata do comments settings me...

13 नवंबर 2009 को 6:23 pm बजे
रवि रतलामी ने कहा…

विचार तो अच्छा है, पर चर्चा मोनोटोनस और टाइप्ड न हो जाए ये ध्यान रखिएगा. इसलिए बीच-बीच में परिवर्तन करते रहें तो उत्तम.
शुभकामनाएँ

13 नवंबर 2009 को 10:20 pm बजे
Girish Kumar Billore ने कहा…

मुन्ना+भाई=मामू एकदम रापचिक चर्चा का आईडिया आयेला बाप.
०‌॓!॓०

17 नवंबर 2009 को 7:55 am बजे
Paise Ka Gyan ने कहा…

Information Technology in Hindi
Robot in Hindi
Application Software in Hindi
Desktop in Hindi
Emoji in Hindi
Technology in Hindi
Social Media in Hindi
Desktop Computer in Hindi

7 जून 2019 को 8:21 am बजे

एक टिप्पणी भेजें

आप द्वारा दी गई टिप्पणीयां हमारे उत्साह को बढाने का कार्य, एवम हमे चिन्तन का अवसर प्रदान करती है. आप जब भी चाहे, हमे आपके अपने बहुमुल्य विचारो को यहा टिप्पणीयों के माध्यम से अवगत कराए......."ब्लाग-चर्चा" मुन्ना भाई की चिठ्ठे पर आप एवम आपकी टिप्प्णीयों का हमेशा स्वागत है.
आप यहा टिप्पणी लिख दीजिए और हमे भेज दिजिये..... शुक्रिया!